लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया है। यह सत्र तीन दिन तक चलेगा, लेकिन आज विधानसभा में कोरोना विस्फोट होने से बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे दादरी विधायक तेजपाल नगर की जब जांच की गई तो वह कोरोना +ve निकले। उनको पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
योगी सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी +ve आ गई है। मंत्री उदयभान को SGPGI में भर्ती करवाया गया है। उदयभान का टेस्ट उस समय हुआ जब वब विधानसभा सत्र में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।
सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5156 कोरोना पॉज़िटिव केस पाए गए है। पिछले 24 घंटे में कुल 53 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में सब से ज़्यादा 767 एक्टिव केस मिले हैं। कानपुर में 6941
, गोरखपुर में 353 मिले हैं।
सरकार के द्वारा मिली जानकीर के मुताबिक, 40 लाख टेस्ट किया गया है। होम डेथ रेट नेशनल 1.97 % है। यूपी का 1.57 है। होम पॉजीटिविटी रेट 4.6% है।