Friday , January 19 2024

टाटा ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, पढ़े डिटेल

आप अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो उसे साकार करने का वक्त आ गया है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने फाइनली अपनी मोस्ट अवेटेड और देश की सबसे सस्ती इसेक्ट्रिक कार टाटा टियोगा EV को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है। टियोगा EV सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी बुकिंग अगले महीने 10 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं डिलीवरी जनवरी 2023 से की जाएगी। टियागो की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% चार्ज करने में 57 मिनट लगेंगे।

टाटा टियागो EV में 7 वैरिएंट आएंगे
टाटा ने इस देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को 7 वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये अलग-अलग बैटरी और चार्जिंग ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें XE, XT, XT, XZ+, XZ+Tech LUX, XZ+ और XZ+Tech LUX वैरिएंट आएंगे। वहीं, 19.2 KWh से लेकर 24 KWh तक बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 3.3 KV AC से लेकर 7.2 KV AC तक चार्जिंग ऑप्शन मिलेंगे। टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर 11.79 लाख रुपए तक होगी।

टाटा टियागो EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> टाटा की सबसे सस्ती टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे। ये ईवी 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी। इसमें 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स दिए गए हैं।

>> टाटा मोटर्स के दावों के मुताबिक टियागो EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इस EV पर 1,60,000 किलोमीटर तक बैटरी और मोटर वारंटी मिलेगी। टाटा ईवी के एक्जिस्टिंग यूजर्स के लिए टियागो ईवी की पहली 10,000 बुकिंग में से 2000 यूनिट रिजर्व रहेगी।

>> टाटा ग्राहकों को टियागो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और मोटर्स पर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।