Saturday , January 20 2024

सीएनजी, पीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी; लागू हुए नए रेट

नई दिल्ली: वाहनों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी ( सीएनजी) और घरों की रसोई तक पहुंचने वाली गैस पीएनजी (पीएनजी) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. रविवार सुबह छह बजे से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से महंगी हो गई, जबकि पीएनजी के दामों में करीब 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

सीएनजी के नए दाम
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शनिवार देर रात कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस ( सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में वृद्धि की है. दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई. इस हिसाब से यहां अब सीएनजी की नई कीमत 45.20 रुपये हो गई है. जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 50.90 रुपये की कीमत में मिलेगी.

पीएनजी के नए दाम
इसी तरह दिल्ली एनसीआर में पीएनजीकी कीमत में करीब 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. इस हिसाब से यहां अब पीएनजी की नई कीमत .30.91 रुपये हो गई है. जबकि गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पीएनजी 30.86 रुपये की कीमत में मिलेगी. खास बात है कि सीएनजी और पीएनजी के नए दाम रविवार (29 अगस्त) की सुबह 6 बजे से लागू हो गए.