Friday , March 29 2024

डूबने से 5 बच्चों की मौत

जयपुर. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ. मंगलवाड़ा थाना क्षेत्र में तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए. डूबने से पांचों बच्चों की मौत हो गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा,’चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़ क्षेत्र में स्थित तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मृत्यु बेहद हृदयविदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस अत्यंत कठिन समय में सम्बल प्रदान करें.’

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवाड़ इलाके में हालही में अच्छी बारिश हुई थी. बारिश की वजह से आस-पास के तालाबों में पानी भर गया था. रविवार सुबह गांव के कुछ बच्चे तालाब के किनारे खेलने गए. कुछ बच्चे तालाब में नहाने लगे. इसी दौरान बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए. तालाब में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं
सात बच्चे तालाब में नहाने आये थे, जिनमें से पांच बच्चे तालाब में उतर गए. आशंका जताई जा रही है कि गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण बच्चे पानी में चले गए और डूबने लगे. बताया जा रहा है कि यहां कुल 7 बच्चे नहाने आए थे. इनमें से 2 बच्चे बाहर ही थे जबकि पांच अंदर थे. इन पांच को डूबते देख वे भाग कर घर पहुंचे तथा परिजनों को सूचना दी. इस पर परिजन और कस्बेवासी दौड़ कर तालाब पर आए तब तक पांचों बच्चे डूब चुके थे. ग्रामीणों ने पानी में तलाशी की और बच्चों को बाहर निकाला. बच्चों को मंगलवाड़ चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक बालक का शव काफी देर में मिला. इधर, मंगलवाड़ चिकित्सालय में कोहराम मच गया. पानी में डूबने से मंगलवाड़ निवासी भावेश (10) पुत्र नारायण मेघवाल, चंद्रशेखर (12) पुत्र ओमप्रकाश ढोली, सुमित (12) पुत्र स्वर्गीय भैरुलाल ढोली, प्रिंस (08) पुत्र विष्णु ढोली तथा इंदौरा निवासी हरीश (08) पुत्र सत्यनारायण ढोली की मौत हुई है. हादसे की सूचना मिलने पर आईजी उदयपुर हिंगलाजदान चारण, एडीएम रतनदान स्वामी, एएसपी हिम्मतसिंह देवल, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल आदि मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.