Sunday , February 18 2024

कुल्लू में हुई भारी बारिश

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय में भारी बारिश से जगह जगह भारी नुक्सान हुआ है. जिसके चलते नगर परिषद के वार्ड नंबर-8 और 10 में कई घरों और वन विभाग के सरकारी कार्यालय में बाढ़ का मलबा घुसने से स्थानीय लोगों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं बल्ह पंचायत में बाबा बालनाथ मंदिर के समीप बहने वाले नाले का पानी आधा दर्जन मकानों और दुकानों में मलबा समेत घुस गया. स्थानीय दुकानों रिहायशी मकान मालिकों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

स्थानीय दुकारदार राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात भारी बारिश होने से बाढ़ का मलवा दुकान में घुसा जिसमें बहुत सारा सामान खराब हुआ है. जिसमें करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहाकि प्रशासन की तरफ उचित मुआवजा मिलना चाहिए. स्थानीय हर्ष सेठी ने बताया कि बीती रात करीब दो बजे से लगातार भारी बारिश हुई जिसके कारण बार बार बिजली जा रही थी.

भारी बारिश से मलबा कमरे में घुस गया, जिसके कारण सारा सामान खराब हुआ है. उन्होंने कहाकि प्रशासन की तरफ से निकास नालियों का रखरखाव नहीं किया जा रहा है. बल्ह पंचायत के प्रधान देवी सिंह ने बताया कि कुल्लू घाटी में बीती रात भारी बारिश हुई, जिसमें पंचायत के कई घरों और दुकानों में बारिश व पानी और मलबा घुसा है, जिसमें दुकानदारों व स्थानीय लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहाकि प्रशासन की तरफ प्रभावित परिवारों हरसंभव राहत प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने कहाकि लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क किनारे निकास नालियों का उचित रखरखाव नहीं किया जा रहा है, जिससे बरसात में भारी बारिश से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.