Friday , January 5 2024

अलर्ट: 5G सिम अपग्रेड करने के नाम पर साइबर धोखाधड़ी, इस तरह के मैसेज से रहें दूर

देश में इस वक्त रिलायंस जियो और एयरटेल अपनी 5जी सेवाएं दे रही हैं। 5जी को लेकर अभी भी लोगो में जागरूकता की कमी है। लोगों के पास 5जी फोन तो हैं लेकिन 5जी नेटवर्क ना मिलने की वजह से लोग परेशान हैं। इसका फायदा उठाकर साइबर फ्रॉड लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में  5जी सर्विसेज के नाम पर साइबर धोखाधड़ी के काफी मामले देखने को मिल रहे हैं। इस संबंध में पुलिस में भी कई लोगों ने शिकायत की है।      

5जी सिम अपग्रेड को लेकर पिछले साल बिहार के अलावा तेलंगाना पुलिस ने भी लोगों को आगाह किया था और अब फिर से यह स्कैम शुरू हो गया है। 5जी की लॉन्चिंग के बाद से ही 5G सिम अपग्रेड करने के नाम पर साइबर चोर कई लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। कई लोगों ने इस मामले ने पुलिस में शिकायत की थी। लोगों का दावा था कि 5जी सिम अपग्रेड के नाम पर आए मैसेज के लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकले थे।     

 लोगों को लग रहा है कि उनकी टेलीकॉम कंपनी ने ही सिम अपग्रेड करने के लिए लिंक भेजा है, जबकि साइबर चोर 5G को लेकर लोगों के उत्साह का फायदा उठा रहे हैं। साइबर चोर मैसेज के साथ आए लिंक के जरिए लोगों के फोन को हैक कर रहे हैं और डाटा चोरी कर रहे हैं। ये चोर लोगों के फोन में रिमोट एप भी इंस्टॉल करवा रहे हैं और फिर फोन को दूर बैठे कंट्रोल कर रहे हैं।       

भारत में अब 5जी नेटवर्क को जारी कर दिया है। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 5G नेटवर्क लॉन्च का ऐलान किया था। देश में Airtel और Jio दोनों ने ही 5G रोलआउट कर दिया है। यह नेटवर्क पूरी तरह 2024 तक लागू हो सकता है। इस नेटवर्क के ऐलान करने के कुछ ही दिनों बाद साइबर फ्रॉड्स भी चालू हो गए हैं। 5G के नाम पर कई यूजर्स फ्रॉड के शिकार भी हुए हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि आप अपने फोन पर 5G सर्विस कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 5G से होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए ये इन 5 बातों पर ध्यान देने चाहिए।      

साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को SMS, वॉट्सऐप और ईमेल पर भेजे गए लिंक के द्वारा अपने फोन को 5G के लिए अपडेट करने का क्लेम कर रहे हैं। मगर ये लिंक मैलवेयर वाले होते हैं। इनके जरिए स्कैमर यूजर्स का निजी डाटा की चोरी करते हैं। आपको सिम कार्ड को 4G से 5G में अपग्रेड करने के लिए इस प्रकार के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।     

आपको बता दें कि फोन में रिमोटली 5G को एक्टिव नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर कोई यह दावा करता है तो उसके साथ कभी भी पर्सनल जानकारी और ओटीपी साझा नहीं करना चाहिए। 5G सर्विस के लिए सिर्प अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के ऑफिशियल ऐप को ही देखना चाहिए। ऐसी कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करनी चाहिए जो आपके फोन में 5जी चालू करने का क्लैम करती हो।     

हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत

तो आपके लिए यही बेहतर है कि फोन में 5जी को ऑन करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग बदलें। इसके अलावा 5जी के नाम पर आए किसी भी मैसेज पर क्लिक ना करें। मैसेज के साथ यदि कोई वेब लिंक है तो उससे दूर ही रहें। दिक्कत होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।