Tuesday , December 26 2023

इरफान पठान की बॉलिंग के चर्चे चारो ओर, 38 की उम्र में भी दबदबा कायम

फर्क इंडिया 

लखनऊ.पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 में कैलिफोर्निया नाइट्स की ओर से खेल रहे हैं। लीग में इरफान पठान की बॉलिंग के चर्चे चारो ओर हो रहे हैं। उन्होंने आखिरी ओवर में दो दिग्गज बल्लेबाज़ ड्वेन स्मिथ और हैमिल्टन मसाकाद्जा के सामने आखिरी ओवर में 9 रन बचाकर टीम को जीत दिलाई थी। 2012 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले इरफान पठान का 38 उम्र में भी दबदबा कायम है।

टूर्नामेंट में कैलिफोर्निया नाइट्स और अटलांटा राइडर्स के बीच खेले गए मैच में इरफान पठान ने इस कारनामे को अंजाम दिया. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कैलिफोर्निया नाइट्स ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बोर्ड पर लगाए. रनों की पीछा करने उतरी अटलांटा राइडर्स 10 ओवर में 4 विकेट पर 89 रन ही बना सकी. कैलिफोर्निया नाइट्स को इस मैच में विजेता बनाने के लिए इरफान पठान ने अहम किरदार अदा किया।

अटलांटा राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी. कैलिफोर्निया नाइट्स की ओर से आखिरी ओवर लेकर आए इरफान पठान ने सिर्फ 3 रन देकर अपनी टीम को 5 रनों से विजयी बनाया. ओवर की पहली गेंद पर इरफान पठान वाइड फेंकी. अब 6 गेंदों पर 8 रनों की दरकार थी। इसके बाद पहली गेंद इरफान ने ज़िम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज़ मसाकाद्जा को डॉट फेंकी. दूसरी गेंद पर मसाकाद्जा ने सिंगल रन लिया।

फिर तीसरी गेंद स्ट्राइक पर मौजूद ड्वेन स्मिथ को इरफान पठान ने वाइड की लाइन पर गेंद फेंकी, जिस पर वो सिर्फ 1 रन ही ले सके. इसके बाद चौथी गेंद पर पठान ने मसाकाद्ज़ा को कैच के ज़रिए पवेलियन की राह दिखाई. पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज़ी के लिए आए नए बल्लेबाज़ हम्माद आज़म बिना खाता खोले ही रनआउट हो गए. अब आखिरी गेंद पर 6 रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर मौजूद थे ड्वेन स्मिथ. पठान के आखिरी गेंद डॉट फेंककर अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिला दी।