Sunday , December 24 2023

ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में घोटाले पर तीन उपजिलाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में घोटाला करने के आरोप में तीन उपजिलाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हरदोई के 85 गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वर्ष 2005-06 में हुए कार्य में एक करोड़ 31 लाख 52 हजार 865 रुपये का घोटाला सामने आया है।

विजलेंस की जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन उपजिलाधिकारियों, दो अवर अभियंताओं और रिलायंस एनर्जी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर के खिलाफ गबन, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम नियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

जिन उपजिलाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनमें पीसीएस देवेंद्र प्रसाद जोशी, पीसीएस अमजद अली और पीसीएस प्रमोद आनंद के नाम शामिल हैं।