Sunday , December 24 2023

टीम इंडिया अगले असाइनमेंट के लिए बांग्लादेश पहुंची, वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को

टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे मैच की सीरीज और 2 टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से करने जा रही है। यह दौरा टीम इंडिया के लिए खास है, क्योंकि इस दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं, जो न्यूजीलैंड दौरे पर उपलब्ध नहीं थे। इसमें कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

एक तरफ जहां टीम इंडिया इन खिलाड़ियों की वापसी से मजबूत नजर आ रही है तो वहीं बांग्लादेश की टीम को अपने रेगुलर कप्तान तमीम इकबाल और अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के बिना ही उतरना होगा। तस्कीन अहमद पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे तो वहीं तमीम पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बावजूद इसके बांग्लादेश की टीम घरेलू कंडिशन का फायदा उठा सकती है। यही कारण है कि फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। यदि आप भी इस पहले वनडे मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इससे पहले इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

कब होगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 4 दिसंबर, रविवार को होगा।

कहां होगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच सुबह 11.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच का टॉस?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मैच का टॉस 11 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी टेन चैनल पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर अपडेट आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।