Tuesday , December 26 2023

G20 कार्यक्रमों के लिए विभिन्न हॉलो में इंटरनेट प्रदान करने के परिसर में वाई-फाई और लैन पोर्ट लगाए गए

दिल्ली।। हाल ही में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मलेन का सफल आयोजन देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवम गौरवमय रहा है । इस सम्मलेन में विश्व के अनेक नेता, वैश्विक समस्याओं के समाधान करने के लिए एक छत के नीचे एकत्र हुए । इस अवसर पर रेलटेल को प्रगति मैदान में , विशेष रूप से उद्घाटन किए गए नए भारत मंडपम और प्रदर्शनी हॉल में एकीकृत दूरसंचार समाधान की सेवाएँ प्रदान करने का काम सौंपा गया था।

अत्याधुनिक मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और एक न्यूट्रल इन बिल्डिंग टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए रेलटेल और उसके साझेदारों द्वारा 3600 से अधिक मानव- दिवसों का निवेश किया गया , जिससे 122 एकड़ के विशाल आईटीपीओ परिसर में मोबाइल कवरेज में काफी वृद्धि हुई । इस दूरसंचार बुनियादी ढांचे में 1675 इंडोर एंटेना ,300 एक्सेस प्वाइंट, 35 किमी से अधिक आरएफ केबल और 25 किमी फाइबर केबल शामिल है ।परियोजना के हिस्से के रूप में वाईफाई बुनियादी ढांचे को रणनीतिक रूप से बाहरी गलियारो में रखा गया था , जिसमे जी20 कार्यक्रमों के लिए निर्धारित विभिन्न हॉलों का शामिल किया गया था और वाईफाई पहुंच के लिए बैंक –एंड आईटी बुनियादी ढांचे को इनडोर वाई-फाई बुनियादी ढांचे के साथ सहजता से एकीकृत किया गया था। रेलटेल ने ऑन –डिमांड वायर्ड इंटरनेट सुनिश्चित  करते हुए एक सुरक्षित और मजबूत टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया ।  इसके अतिरिक्त रेलटेल  ने दूरसंचार कंपनियों को पेसिव इंफ्रा की सुविधा भी उपलब्ध करायी ।

रेलटेल ने 5 अलग-अलग भौतिक पथों के माध्यम से दो इंटरनेट अप स्ट्रीम से इंटरनेट बैंडविड्थ का प्रावधान किया। इसने पूरे आयोजन के नेटवर्क वातावरण के भीतर अनधिकृत पहुंच और अनधिकृत गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षित कॉन्फ़िगरेशन प्रबंधन, फ़ायरवॉल परिनियोजन और घुसपैठ रोकथाम प्रणालियों सहित नेटवर्क बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक साइबर सुरक्षा समाधान भी लगाए गए । जी20 के लिए सुरक्षित और लचीला दूरसंचार समाधान प्रदान करने के लिए रेलटेल ने विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन में सीडीएसी, सीईआरटी-आईएन, एनआईसी और एमएचए के साथ समन्वय किया। माननीय दूरसंचार, आईटी और रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में मोबाइल सेवा प्रदाताओं के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा परियोजना में सहयोग दिया गया ।

रेलटेल ने भारत मंडपम, राजघाट क्षेत्र ,नई दिल्ली ससंद मार्ग से जय सिंह मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) तक कैमरा फ़ील्ड को एकीकृत करने के लिए एंड टू एंड बैंडविड्थ भी प्रदान किया है । इस निर्बाध कनेक्टिविटी ने दिल्ली पुलिस और अन्य प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों को जी -20 कार्यक्रम की सुरक्षा और दिल्ली भर में समर्पित मार्गों पर जी-20 प्रतिनिधिमंडल की आवाजाही की बारीकी से नज़र रखने और सक्रिय रूप से निगरानी करने में सक्षम बनाया।

कई बाधाओं के बावजूद रेलटेल ने समन्वय के साथ टेलिकॉम इंफ्रा को समय पर तैयार कर कार्य पूर्ण किया। इस परियोजन की सफलता, भविष्य में देश की डिजिटल परिवर्तन यात्रा के लिए और अधिक समर्पण के साथ और भी अधिक मेहनत करने और मजबूत डिजिटल भागीदार के रूप में उभरने के लिए प्रेरित करेगी।