Saturday , January 6 2024

IIM लखनऊ ने आज से शुरू किए रजिस्ट्रेशन, जानिये कितनी तारीख को होगी परीक्षा

फर्क इंडिया 

डेस्क. कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जान लें कि रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है। आज सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ इस बार की कैट परीक्षा का आयोजन कर रहा है जिसके लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा। ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – iimcat.ac.in. आवेदन आज यानी 2 अगस्त से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2023 है।

इस तारीख पर होगी परीक्षा

कैट 2023 परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसके एडमिट कार्ड 25 अक्टूबर से 26 नवंबर 2023 के बीच डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये भी जान लें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2023 है। इस तारीख को शाम 5 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है।

देना होगा इतना शुल्क

वे कैंडिडटे्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जान लें कि इसके लिए शुल्क 2400 रुपये है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1200 रुपये शुल्क देना होगा।

फॉर्म भरने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी iimcat.ac.in पर.
यहां Register नाम के कॉलम पर जाएं और CAT 2023 Registration नाम के सेक्शन पर जाकर क्लिक करें।
अब अपना एकाउंट बनाएं और जरूरी डिटेल जैसे अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर जैसे डिटेल भरें।
अब अपने लॉगिन डिटेल डालें और कैट 2023 का एप्लीकेशन भरें।
इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटोग्राफ, सिग्नेचर और बाकी दस्तावेज अपलोड करें।
अगले स्टेप में रजिस्ट्रेशन फीस भरें. ये फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
एक बार प्रोसेस पूरा हो जाए तो इसे सबमिट कर दें।
अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।