Sunday , December 24 2023

मायावती ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मेरे जन्मदिन पर करें गरीबों की मदद

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन को लेकर ट्वीट कर के कार्यकर्ताओं से बड़ी अपील की है। मायावती ने गुरुवार को ट्वीट करके अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि शुक्रवार यानि 15 जनवरी को उनके 65वे जन्मदिन पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी व गरीबों की मदद कर जन्मदिन मनाए। इस मौके पर उन्होंने अपनी लिखी पुस्तक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी.एस.पी. मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16 को जारी करने का ऐलान भी किया।

15 जनवरी को होने वाले अपने 65वे जन्मदिन को लेकर मायावती ने दो ट्वीट किया है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, ” पता हो कि कल 15 जनवरी 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन है, जिसे पार्टी के लोग कोरोना महामारी के चलते व इसके नियमों का पालन करते हुए पूरी सादगी मनाए इसके अलावा कोरोना पीड़ित अति-ग़रीबों व असहायों आदि की अपने सामर्थ के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनायें तो बेहतर।

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कल मेरे जन्मदिन पर स्वलिखित पुस्तक मेरे संघर्षमय जीवन एवं बी.एस.पी. मूवमेन्ट का सफरनामा, भाग-16 व इसका अंग्रेजी संस्करण A Travelogue of My Struggle Ridden Life and BSP Movement, Vol.16 जारी होगा, जिसे पढ़कर आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

इससे पहले बुधवार को मायावती ने ट्वीट कर लोगों को लोहड़ी और मकरसंक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “लोहड़ी व कल मकर संक्रान्ति व दक्षिण में पोंगल पर्व की पूरे देश में सभी भाईयों एवं बहनों को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं। ये पर्व इस वर्ष सबके लिए सुख व समृद्धि लेकर आए, ऐसी मेरी कुदरत से कामना व प्रार्थना।