Friday , April 11 2025

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी

यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। साल 2023 की इस परीक्षा में कानपुर की सुरभि ने 56वीं रैंक हासिल की है।

संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी सीएसई-2023 के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। यूपीएससी की तरफ से जारी फाइनल लिस्ट के मुताबिक 1016 लोगों ने बाजी मारी। घोषित परिणामों में कानपुर की सुरभि ने भी सफलता हासिल की है। उन्होंने 56वीं रैंक हासिल की है। वर्तमान में सुरभि पीसीएस माती में तैनात हैं। बता दें कि यूपीएससी की तरफ से जारी हुए इस रिजल्ट की परीक्षा सितंबर 2023 में हुई थी। इसके बाद इंटरव्यू चार जनवरी से शुरू होकर नौ अप्रैल तक चला।