Wednesday , November 13 2024

कनाडा में हिंदुओं पर हमला: भाजपा ने दिया सख्त कदम का भरोसा

भाजपा ने कनाडा में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है। पार्टी ने सोमवार को कहा कि जब भी हिंदुओं के उत्पीड़न या उनके अधिकारों के हनन की बात आती है तो भाजपा और उसकी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”हम सभी ने देखा है कि भारत ने कनाडा को कितना कड़ा और स्पष्ट जवाब दिया है। मुझे लगता है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए भारत अपना रुख बहुत दृढ़ता से रखेगा और जो भी जरूरी कदम हो वह उठाएगा।” कनाडा के समक्ष मजबूती से मामले को उठाए सरकार: कांग्रेस कांग्रेस ने कनाडा में हिंदुओं पर हमले को लेकर सोमवार को चिंता जताई और सरकार से आग्रह किया कि वह इस मामले को कनाडा की सरकार के समक्ष मजबूती से उठाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने पाए। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ”यह एकदम निंदनीय है। सरकार को इस मामले को कनाडा के अधिकारियेां के समक्ष बहुत मजबूती के साथ उठाना चाहिए। किसी को भी किसी श्रद्धालु को मंदिर जाने से रोकने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।” कांग्रेस नेताओं प्रमोद तिवारी, तारिक अनवर और अजय राय ने भी हमले की निंदा की और केंद्र की विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं।

अपनी मातृभूमि को न भूलें भारतीय: चिदानंद

परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कनाडा में हिंदुओं पर हमले की निंदा की और देश से बाहर रहने वाले भारतीयों से अपनी मातृभमि को न भूलने का आग्रह किया है। उन्होंने इस तरह के हमलों के लिए दूषित मानसिकता को जिम्मेदार ठहराया है।

हिंदू मंदिर को बनाया निशाना

हिंदू मंदिर पर ताजा हमले की घटना रविवार की है। कनाडा के ब्रैम्पटन में चरमपंथियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया। यहां हिंदू श्रद्दालुओं पर हमला किया। महिलाओं और बच्चों को भी चरमपंथियों ने पीटा। कट्टरपंथियों ने भारतीय उच्चायोग के वीजा शिविर को भी निशाना बनाया। हिंदू श्रद्धालुओं पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। कनाडा प्रधानंत्री जस्टिन ट्रूडो और विपक्षी नेताओं ने भी घटना की निंदा की। वहीं हिंदू संगठनों ने भी रोष प्रदर्शन किया।