अमेरिका में आ रहा तूफान सारा, बाढ़, बारिश और भूस्खलन को लेकर अलर्ट जारी!
					
					
					
अमेरिका में कुछ दिन पहले चक्रवाती तूफान हेलेन ने फ्लोरिडा जैसे बड़े शहरों में जमकर तबाही मचाई थी। वहीं, अब उष्णकटिबंधीय तूफान सारा मध्य अमेरिका में पहुँच रहा है। इस तूफान के कारण विनाशकारी बाढ़, बारिश और भूस्खलन की संभावना जताई गई है। यह तूफान उत्तरी होंडुरास के तट से टकराएगा। सारा में अधिकतम 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
 
राष्ट्रीय तूफान केंद्र के पहले के पूर्वानुमानों में मैक्सिको की पूर्वी खाड़ी के निवासियों को तूफान के अमेरिका तक पहुंचने की संभावना पर नजर रखने के लिए कहा गया था, लेकिन अब केंद्र का मानना है कि तूफान मध्य अमेरिका और मैक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप तक पहुंचने में काफी धीमा हो जाएगा।
 
सारा 2024 अटलांटिक तूफान के मौसम का 18वां नामित तूफान है। नवंबर में उष्णकटिबंधीय गतिविधि कम हो जानी चाहिए, लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण असाधारण रूप से गर्म पानी के कारण सारा अब इस महीने का तीसरा नामित तूफान है।
 
								
								
								
								
			 Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal
				 
						
					 
						
					