Friday , November 15 2024

कई बार टलने के बाद इस दिन जारी होगा पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का पहला गाना

साउथ फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ सुपरस्टार पवन कल्याण की मुख्य भूमिका में एक बड़े बजट के साथ बनाई जा रही है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग तेजी से की जा रही है। यह फिल्म अपनी ज्यादातर शूटिंग पहले ही पूरी कर चुकी है और अब एक और नए शेड्यूल के साथ रिलीज होने की तैयारी कर रही है। फिलहाल जब ये शूटिंग हैदराबाद में चल रही है तो इसमें पवन कल्याण के बिना भी कुछ सीन शूट किए जा रहे हैं, लेकिन फिल्मी गलियारों की मानें तो ये फिल्म पवन के अगले शेड्यूल के साथ पूरी हो जाएगी।

दिसंबर में जारी होगा पहला गाना हाल ही में निर्माताओं ने कहा कि वे इस फिल्म का पहला गाना रिलीज करेंगे, लेकिन इसके बाद इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया और फैंस निराश हो गए, लेकिन ताजा खबर ने पवन के फैंस में फिर से जोश भर दिया है। ऐसा लग रहा है कि निर्माता इस गाने को इसी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा आना बाकी है। फिल्म की कहानी और कलाकार ‘हरि हर वीरा मल्लू’ फिल्म की बात करें तो यह फिल्म साम्राज्यवादियों के खिलाफ आजादी के लिए एक योद्धा के संघर्ष की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, पवन 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करेंगे। यह मुगलकाल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में उजागर होगा। निधि अग्रवाल जहां पवन के विपरीत अभिनय कर रही हैं, वहीं बॉबी देवोल खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म ज्योतिकृष्ण द्वारा निर्देशित यह फिल्म मेगा सूर्या प्रोडक्शंस के बैनर तले ए. दयाकर राव द्वारा निर्मित और ए. एम. रत्नम द्वारा प्रस्तुत की गई है, लेकिन पहले इस फिल्म को कुछ हद तक कृष जग्गरलामुडी ने निर्देशित किया था। इस फिल्म के लिए एमएम कीरवानी संगीत दे रहे हैं। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अगले साल 28 मार्च को तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है।