महाकुंभ 2025: सीएम योगी बोले 10 दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी तैयारियां, बढ़ेगा मेले का क्षेत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारी एक माह पहले यानि 10 दिसंबर तक पूर्ण हो जाएंगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मीडिया से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ-2025 की तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। आज एक बार फिर शासन और प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने प्रयागराज महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा की है। चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया है। जैसा कि पिछली बार भी कहा था कि युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैं। यद्यपि बरसात एक महीने आगे तक चलने के कारण हम लोग पिछली बैठक के दौरान एक महीना विलंब पर थे, लेकिन इसके बावजूद 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच प्रयागराज महाकुम्भ का यह आयोजन भव्य और दिव्य रूप से आयोजित कराया जाएगा।
इस भव्य और दिव्य आयोजन की तैयारी एक महीना पहले पूर्ण हो चुकी होंगी। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य होगा कि प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन हम सबको प्राप्त होगा। इस दृष्टि से यहां पर तेजी से तैयारियां चल रही हैं। हर विभाग और केंद्र तथा राज्य सरकार पूरी तत्परता के साथ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही हैं।