भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड छह दिसंबर से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक हेजलवुड को चोट लगी है जिसके कारण वह ये मैच नहीं खेल सकेंगे।
टीम में सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को शामिल किया गया है। हेजलवुड एडिलेड में टीम के साथ ही रहेंगे। हेजलवुड के बाहर होने से स्कॉट बोलैंड को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
पर्थ में की थी शानदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की साख की बात
पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत ने शानदार वापसी की थी। टीम इंडिया ने ये मैच 295 रनों से जीता था। अब दूसरे मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेने चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं चाहेगी कि वह अब एक भी मैच गंवाए। इसी कारण एडिलेड में वह अपनी पूरी ताकत के साथ उतरना चाहेगी। हालांकि हेजलवुड के जाने से टीम की ताकत में कमी आएगी क्योंकि वह मौजूदा समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब उनके बिना भारत को हराना चुनौती होगा।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal