Saturday , October 25 2025

ऋषभ पंत की बहन के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे गौतम गंभीर, दून एयरपोर्ट पर जुटे प्रशंसक

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर एयर इंडिया की फ्लाइट से आज देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह मसूरी के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। और उनके साथ सेल्फी फ़ोटो लेने की कोशिश की।

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत का शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। एक दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व उनकी पत्नी साक्षी धोनी कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं।

आज गौतम गंभीर भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट से मसूरी को रवाना हुए। उन्हें कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से बाहर लाया गया।