Saturday , November 1 2025

वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में मिलेगी जगह

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने भारत की बेंच स्‍ट्रेंथ की तारीफ की और साथ ही उन्‍होंने अनुभवी रोहित शर्मा व विराट कोहली की सराहना की। धूमल ने ध्‍यान दिलाया कि रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया में जैसा प्रदर्शन किया, वो उनके समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। धूमल ने विश्‍वास जताया कि रोहित-कोहली भारतीय क्रिकेट में योगदान देना जारी रखेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन अरुण धूमल ने भारतीय टीम की प्रभावशाली बेंच स्‍ट्रेंथ की तारीफ की और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा पर प्रकाश डाला। धूमल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की।

धूमल ने विश्‍वास जताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का 50 ओवर प्रारूप में करियर समाप्‍त नहीं हुआ है। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ की, जहां उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

रो-को का चला बल्‍ला

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने अविजित साझेदारी करके भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में जहां नाबाद 121 रन बनाए तो कोहली ने नाबाद 74 रन का योगदान दिया। इस प्रदर्शन से दोनों दिग्‍गजों ने मजबूत संकेत दिए कि वो 2027 आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप के मजबूत दावेदार हैं।

अरुण धूमल ने क्‍या कहा

अरुण धूमल ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘हम लंबे समय से भारतीय टीम की बेंच स्‍ट्रेंथ के बारे में बात करते आ रहे हैं। मगर इस टीम को देखिए। 14 साल का अजूबा, वैभव सूर्यवंशी। वो टीम का हिस्‍सा बनने के लिए दरवाजा खटखटा रहा है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘फिर आपके पास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्‍गज हैं। लोग सोचते हैं कि वो जा रहे हैं, लेकिन वो नहीं जा रहे हैं। वो यहां रुकने आए हैं। रोहित ने वनडे सीरीज में जिस तरह अपनी क्‍लास दिखाई, इस उम्र में ऐसा प्रदर्शन करने से पता चलता है कि कितनी कड़ी मेहनत उन्‍होंने की।’

2027 वर्ल्‍ड कप लक्ष्‍य

आईपीएल चेयरमैन ने कहा, ‘जब बात भारतीय टीम की आती है तो वो अपना सर्वश्रेष्‍ठ करना चाहते हैं। यह असली खिलाड़ी की पहचान है। दोनों दिग्‍गजों को मेरी शुभकामनाएं। उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी जिंदगी भारतीय क्रिकेट को दी।’

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। दोनों दिग्‍गजों का लक्ष्‍य 2027 वनडे वर्ल्‍ड कप खेलना है। रोहित और कोहली दोनों टेस्‍ट व टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्‍यास ले चुके हैं। दोनों केवल एक प्रारूप में सक्रिय हैं और फॉर्म दिखाकर दोनों ने अपनी उपयोगिता को बखूबी साबित किया।