नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली में भी जगहों के नाम बदलने का ट्रेंड चल पड़ा है. गुरुवार को दिल्ली के दक्षिणी नगर निगम इलाके में पड़ने वाले मोहम्मदपुर का नाम बदल माधवपुरम कर दिया गया है. दरअसल, मुनिरका के पार्षद भगत सिंह टोकस ने इस मुद्दे को उठाया था. तकरीबन एक महीने पहले टोकस ने नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव दिया था. भगत सिंह टोकस ने आरोप लगाया था कि इस मुद्दे को लेकर उन्हें धमकियां मिल रही है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. साउथ एमसीडी मेयर मुकेश सूर्यन ने इस प्रस्ताव को अग्रिम मंज़ूरी दे दी है. उनका कहना है कि लोगों की भावनाओं और स्थानीय पार्षद की मांग को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है.
भगत सिंह टोकस का कहना था कि जब दिल्ली पर मुगल शासन कर रहे थे तब उन्होंने कई जगहों के नाम जबरन बदले थे. उन्ही में एक था मोहम्मदपुर गांव. अब उनका कहना है कि गांव वाले चाहते है कि इस गांव का नाम माधवपुरम किया जाए. स्थानीय पार्षद होने के नाते उन्होंने यही प्रस्ताव निगम में दिया है.
साउथ एमसीडी मेयर मुकेश सूर्यन ने इस प्रस्ताव को अग्रिम मंज़ूरी दे दी है.
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal