भारतीय सर्राफा बाजार ने मंगलवार यानि छह दिसंबर को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। आगरा और बरेली में सोना-चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जबकि गोरखपुर में केवल चांदी महंगी हुई है। कानपुर में सोना और चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गईहै। सोमवार को सोना 53700 प्रति दस ग्राम और चांदी 64700 प्रति किलो रही।
मंगलवार को सोना 53400 प्रति दस ग्राम और चांदी 63900 प्रति किलो रही।

आगरा में सोने के रेट बढ़े हैं जबकि चांदी सस्ती दिखी। सोमवार को सोना 53900 प्रति दस ग्राम और चांदी 64600 प्रति किलो रही। मंगलवार को सोना 54400 प्रति दस ग्राम और चांदी 63700 प्रति किलो रही। वहीं गोरखपुर में भी सोना और चांदी दोनों के रेट गिरे हैं। सोमवार को सोना 55000 प्रति दस ग्राम और चांदी 66500 प्रति किलो रही। मंगलवार को सोना 54000 प्रति दस ग्राम और चांदी 65000 प्रति किलो रही।
बरेली में सोना और चांदी दोनों के रेट में बड़ी मात्रा में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सोना 53800 प्रति दस ग्राम और चांदी 64300 प्रति किलो रही। मंगलवार को सोना 53700 प्रति दस ग्राम और चांदी 63700 प्रति किलो रही। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि शादियों का सीजन शुरू होने के कारण आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है।
जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम तो सोने का रेट ज्यादा
एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal