ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने आज मुरैना से एक रोजगार सहायक को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मजेदार बात यह है कि ये रोजगार सहायक नाई की दुकान पर रिश्वत ले रहा था। तभी लोकायुक्त की टीम ने इसे धर लिया। लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल के मुताबिक फरियादी उपसरपंच खेरली पंचायत तहसील जौरा मुरैना देवेश शर्मा ने रोजगार सहायक खेरली दुर्गेश शर्मा से दो नेपड पीटस के 40 हजार के पैमेंट के लिए संपर्क किया था। इसके बदले में रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा ने उपसरपंच से 11 हजार रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत के सात हजार रूपये लेने के लिये आज सुबह रोजगार सहायक ने कैलारस मुरैना में एक नाई की दुकान पर देवेश को बुलाया था, जहां रोजगार सहायक बाल कटवाने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान रिश्वत की रकम 7 हजार लेते हुये लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर लिया। हाथ धुलाने पर रोजगार सहायक दुर्गेश शर्मा के हाथों का रंग भी बदल लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal