उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पहाड़ के मुकाबले रातें ज्यादा सर्द हो गई हैं। मुक्तेश्वर, मसूरी, लैंसडौन, टिहरी के मुकाबले दून, पंतनगर, बाजपुर आदि मैदानी इलाकों में रात के समय ठंड का प्रकोप है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को मसूरी का न्यूनतम तापमान 9.4, मुक्तेश्वर में 6.7 तापमान दर्ज किया गया।

लैंसडौन में 7.5, टिहरी में 7.4, कौसानी में 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके मुकाबले दून का न्यूनतम तापमान 4.9, पंतनगर में 3.1, बाजपुर में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार, 18 दिसंबर तक ऊधमसिंहनगर में उथला कोहरा रहेगा।
बाकी पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा। मैदानी इलाकों में रात के वक्त कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal