Wednesday , November 20 2024

Youtube ऐसा फीचर लाने जा रही है जिससे आप किसी भी सीन को सीधे सर्च करके देख सकेंगे, जानें फुल डिटेल्स ..

Google अपने बेहद लोकप्रिय प्लेटफॉर्म YouTube में नए नए फीचर्स जोड़कर उसे हमेशा बेहतर और आकर्षित बनाने में लगा रहता है। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुए अपने Google for India कार्यक्रम में YouTube के एक नए फीचर की घोषणा की है। इस नए फीचर से YouTube पर अब किसी वीडियो के खास सीन को सर्च कर के देखा जा सकेगा। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं।

अब तुरंत देखा जा सकेगा किसी वीडियो का कोई सीन

इस नए फीचर से YouTube पर अब सर्च कर यूजर्स किसी भी वीडियो के अंदर का कोई खास सीन, पल, स्थान (location) या किसी चीज़ को देखने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर से यूजर्स का काफी समय बचेगा जिससे उन्हें कुछ भी सर्च करने में अब पूरा वीडियो नहीं देखना पड़ेगा। इसके साथ ही ना ही वीडियो को बार के जरिये आगे- पीछे करना पड़ेगा। वो जो भी सर्च करेंगे उन्हें तुरंत वही मिल जाएगा। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है जिसके बाद फीचर को सभी यूजर्स के बीच उपलब्ध कराया जा सकता है।

वर्तमान में यूट्यूब के किसी वीडियो के सीन को देखने के लिए हमें पूरे वीडियो को खगालना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर यूट्यूब पर अगर हम बाहुबली फिल्म देख रहे हैं और हमें कटप्पा का बाहुबली को मारने वाला सीन ही देखना है। तब हमें पूरी फिल्म में से उस सीन को देखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। लेकिन इस नए फीचर के बाद यूट्यूब पर हम सर्च कर सीधे वही सीन देख सकेंगे।

मल्टी सर्च फीचर भी आएगा

इसके अलावा सर्च के लिए गूगल एक मल्टीसर्च फीचर को भी पेश करने की योजना बना रहा है। इस फीचर से यूजर्स को फोटो या स्क्रीनशॉट लेने और अपनी क्वेरी में टेक्स्ट डालने का ऑप्शन मिलेगा। इससे कंपनी सर्च को और आसान बनाने का प्रयास करने जा रही है। इसके साथ ही अपनी घोषणा में Google ने यह भी बताया कि यह सुविधा कई भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, पंजाबी और अन्य भाषाओं में उपलब्ध होगी।

Google इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (IDF)

गूगल ने अपने इस कार्यक्रम में इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (IDF) की भी जानकारी दी। अपने इस फंड से कंपनी ने रिलायंस जियो में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी 4.5 बिलियन डॉलर में और भारती एयरटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 700 मिलियन डॉलर में खरीदी।

गूगल इंडिया के कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, ‘आगे बढ़ते हुए, हमारे आईडीएफ निवेश के हिस्से के रूप में, हम महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरुआती चरण की कंपनियों के लिए समर्थन को लक्षित करेंगे।’