Wednesday , November 27 2024

आज अडानी विल्मर के शेयर अपर सर्किट में, खाद्य तेल कंपनी में इन दिनों तगड़ी तेजी

अडानी ग्रुप की खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर के शेयरों में इन दिनों तगड़ी तेजी है। आज मंगलवार को भी अडानी विल्मर के शेयर अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में आज 5% की तेजी के साथ 550.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले सोमवार को भी अडानी विल्मर के शेयर 5% के अपर सर्किट में थे। पिछले 8 कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 23% की गिरावट के बाद अब पिछले दो दिन में 10% बढ़ गया है।

IPO प्राइस से 140% का मुनाफा
फरवरी 2022 में इसकी लिस्टिंग के बाद से स्टॉक लगभग 140% बढ़ गया है। हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें लगभग 13% की गिरावट आई है। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, स्टॉक के लिए हाई  टारगेट प्राइस 751 रुपये तक जाता है, जबकि औसत टारगेट प्राइस  अनुमान 614 रुपये है, जो मौजूदा बाजार कीमतों से 12% की ऊपर है। स्टॉक को कवर करने वाले पांच एनालिस्ट में से तीन ने ‘सेल’ रेटिंग, एक ने ‘होल्ड’ रेटिंग और एक ने ‘बाय’ रेटिंग दी है।

कंपनी की वित्तीय हालात
Q2FY23 में अडानी विल्मर ने Tax के बाद समेकित लाभ (PAT) में 48.76 करोड़ रुपये में 73.25% साल-दर-साल (YoY) गिरावट दर्ज की। FY22 की इसी तिमाही में कंपनी का PAT 182.33 करोड़ रुपए रहा था। परिचालन से इसका राजस्व Q2FY22 में 13,558 करोड़ रुपये से Q2FY23 में 4.36% बढ़कर 14,150 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, Q2FY22 में 13,354 करोड़ रुपये से Q2FY23 में कंपनी का कुल खर्च 6% बढ़कर 14,149 करोड़ रुपये हो गया।