Wednesday , November 27 2024

आगरा कैंटोनमेंट बोर्ड ने इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए आमंत्रित, जानें अंतिम तारीख ..

आगरा कैंटोनमेंट बोर्ड ने टैक्स कलेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टर, मोटर पंप अटेंडेंट, ड्राफ्ट्समैन, लाइनमैन, फिटर जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट टीचर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 23 वैकेंसी हैं। आवेदन agra.cantt.gov.in या https://mponline.gov.in पर जाकर  16 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है।

आगरा छावनी बोर्ड – वैकेंसी की डिटेल्स
टैक्स कलेक्टर – 02
12 वीं पास। 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग। एवं डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट ।

सेनिटरी इंस्पेक्टर 01
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केमिस्ट/एनिमिल हस्बेंड्री/एग्रीकल्चर आदि में स्नातक डिग्री। सेनिटरी इंस्पेक्टर में एक साल का डिप्लोमा कोर्स।

मोटर पंप अटेंडेंट 03
10वीं व आईटीआई

ड्राफ्ट्समैन 01
12वीं व ड्राफ्ट्समैन में कोर्स।

लाइनमैन 01
10वीं व आईटीआई

फिटर 01
10वीं व आईटीआई

जूनियर असिस्टेंट 06
12 वीं पास। 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग। एवं डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट ।

सहायक अध्यापक 04
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। सीटीईटी। बीएड या डीएलएड या डीएड या बीएलएड, शिक्षा मित्र+बीटीसी कोर्स।

स्टेनो टाइपिस्ट 01
12वीं व 80 WPM से इंग्लिश शॉर्टहैंड एवं 30 WPM से इंग्लिश टाइपिंग।
एवं डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट ।

मीटर रीडर 01
10वीं व आईटीआई

वार्ड सर्वेंट 01
10वीं ।


कैशियर 01
12 वीं पास। 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग। एवं डोएक से सीसीसी सर्टिफिकेट ।

सभी पदों के लिए आयु सीमा – 21 वर्ष से 30 वर्ष।

चयन – लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट।

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 120 मिनट का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

आवेदन फीस  –
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 1500 रुपये
एससी, एसटी, महिला व दिव्यांग – 800 रुपये