कोविड -19 मामलों में स्पष्ट वृद्धि के बीच सरकारी सूत्रों ने कहा कि अब तक किसी दूसरे कोविड -19 बूस्टर खुराक की आवश्यकता नहीं है।

सरकारी सूत्रों ने कहा, ‘पहले हमें देश में बूस्टर ड्राइव को पूरा करना होगा।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 134 नए मामले दर्ज किए जाने के साथ भारत में सक्रिय मामलों की संख्या वर्तमान में 2,582 है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक (95.13 करोड़ दूसरी खुराक और 22.41 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal