बिग बॉस 16 में प्रियंका चहर चौधरी सबसे इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जाती हैं। उनका हर सही-गलत मुद्दे पर अपनी आवाज उठाना दर्शकों को काफी पसंद आता है। आए दिन सोशल मीडिया पर फैंस ‘शेरनी’ और लोन वॉरियर का ट्रेंड चलाते हुए प्रियंका की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों का ये भी मानना है कि मेकर्स और सलमान खान जानबूझकर हर वीकेंड के वार में प्रियंका चहर चौधरी घसीटते हैं और उन्हें टारगेट करते हैं। बीते वीकेंड के वार में भी शालीन और अर्चना के मुद्दे पर जब सलमान खान ने प्रियंका का नाम घसीटा तो यूजर्स अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाए और उन्होंने बिग बॉस होस्ट सलमान खान की ट्विटर पर क्लास लगा दी।

प्रियंका के आंसू देख सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई सलमान की क्लास
दरअसल बीते वीकेंड के वार में सलमान खान ने अर्चना और शालीन की लड़ाई में प्रियंका का नाम घसीटते हुए उन्हें काफी सुनाया था। इसके बाद अर्चना उन्हें ये कहती दिखी थीं कि सलमान खान हर फ्राइडे तेरी क्लास लगाते हैं। अर्चना की ये बात प्रियंका चहर चौधरी को इतनी ज्यादा चुभी कि उनका आत्मविश्वास पूरी तरह से टूट गया और वह पहली बार अंकित के अलावा किसी बात को लेकर फफक-फफक कर रोईं। उनके लगातार रोने की वजह से उन्हें ब्रीथिंग प्रॉब्लम होने लगी, जिसके बाद टीना दत्ता और श्रीजिता डे उन्हें संभालती हुई नजर आईं। प्रियंका को शो में इस तरह रोते हुए देखकर फैंस का दिल पसीज गया और उन्होंने ट्विटर पर शो के होस्ट सलमान पर बायस्ड होने का आरोप लगाते हुए उन पर प्रियंका की मेंटल हेल्थ को खराब करने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर सलमान खान पर फूटा लोगों का गुस्सा
सोशल मीडिया पर प्रियंका की आंखों में आंसू आने की वजह से लोग सलमान खान को सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे नंबर याद भी नहीं है कि कितनी बार साजिद खान ने ये बात कही है कि अर्चना बिग बॉस की प्यारी हैं। प्यारी है तो घर में प्यार करो, यहां वह सभी कंटेस्टेंट की तरह ही है। सबको एक जैसा ट्रीट करो ना क्यों प्रियंका के पीछे पड़े रहते हो’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये सही बात नहीं है सलमान खान। आप हर वीकेंड के वार में प्रियंका को ही क्यों टार्गेट करते हैं, मंडली को क्यों नहीं? सौंदर्या भी सुन रही थी जब आप अर्चना से प्राइवेट में बात कर रहे थे, लेकिन आपने सिर्फ विकास को बोला। क्यों, क्योंकि वह प्रियंका का दोस्त था’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘टीआरपी और पैसों के लिए किसी को इतना भी हर्ट मत करो, भगवानस से थोड़ा डरो’।

.jpg)
.jpg)
प्रियंका इस हफ्ते हैं सुरक्षित
बिग बॉस के घर में वीकेंड के वार के बाद सोमवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें बीबी ने इस बार कंटेस्टेंट्स के किस्मत के पहिये को घुमाया। शिव ठाकरे ने ये कहते हुए प्रियंका को नॉमिनेट कर दिया कि वह स्ट्रांग खिलाड़ी हैं। हालांकि बाद में जब किस्मत का पहिया घूमा तो श्रीजिता डे ने अपनी बारी आने पर सुम्बुल को नॉमिनेशन में डालकर प्रियंका चहर चौधरी को सुरक्षित कर लिया और वह नए साल के बाद पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए सुरक्षित हो गईं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal