Wednesday , November 20 2024

देश में कोरोना के सक्रीय मामलों में तेजी से गिरावट आ रही, साथ ही मृत्यु दर में भी घटोतरी

देश में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को देश में कोरोना के 170 मामले सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मामले 52 घटकर 2,371 पर पहुंच गए यानी पिछले 24 घंटों 52 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार की सुबह 8 बजे के रिपोर्ट पेश की है जिसके मुताबिक देश में अब कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,80,094) है।

मामलों में आई कमी

आंकड़ों में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 5,30,721 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का दर का 0.01 प्रतिशत हैं, जबकि देश की COVID-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 52 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

मृत्यु दर में गिरावट

ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,002 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। दैनिक सकारात्मकता दर 0.20 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.11 प्रतिशत थी। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.14 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

भारत में हवाई यात्रियों के लिए नियम लागू

देश में कोरोना के नए संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने हवाई यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। खासकर चीन से आने वाले यात्रियों को 48 घंटे पूराना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना होगा। बिना कोविड रिपोर्ट के किसी भी यात्री को आने की अनुमति नहीं है। साथ ही दूसरे देश के सरकार से बात करके इस बात कि पुष्टि की जा रही है कि वे भी बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के किसी यात्री को यात्रा न करने दें।