एटा में एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं छह अन्य घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

ये घटना पिलुआ क्षेत्र के जीटी रोड बाइपास का है। बुधवार की रात करीब तीन बजे शमशाबाद जा रही कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में रफीक (68) और जाविद अहमद (71) बुरी तरह से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे में निसार सुल्तान गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें एटा के रानी अवंती बाई मेडिकल कॉलेज से अलीगढ़ मेडिकल कालेज भेजा गया। पांच अन्य व्यक्ति मामूली चोट लगी थी जिनका एटा मेडिकल कालेज में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal