संवाददाता सुल्तानपुर
सुल्तानपुर ।। (डीडीसी न्यूज एजेंसी)कूरेभार ब्लाक के उमरी गांव की हर्षिता ने किया कमाल। सांख्यकीय अधिकारी पद पर हुआ चयन। हर्षिता की UPSC की परीक्षा में हासिल की 15वीं रैंक।

पिता मुन्नालाल सहायक वन संरक्षक और माता हैं गृहणी। चाचा मनीष राणा न्यायधीश हैंं। दादी मौजूदा समय मे उमरी गांव की हैं प्रधान। केन्द्रीय विद्यालय से इंटर और इलाहाबाद के इविंग क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक, और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री हर्षिता ने की है हासिल। हर्षिता के सलेक्शन के परिवार और शुभचिंतको में खुशी की लहर। बधाई देने वालों का लग रहा तांता।सुल्तानपुर जिले के कूरेभार उमरी गांव की बेटी के चयनित होने पर जहां परिजनों,रिस्तेदारों में खुशी का माहौल हैं वहीं जनपद का भी नाम बेटी हर्षिता ने रोशन करने का काम किया हैं
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal