
7 फरवरी व 8 फरवरी को शास्त्रीनगर आवास पर होगी जन- सुनवाई
सुल्तानपुर।। (डीडीसी न्यूज एजेंसी)पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार 6 फरवरी को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।मेनका गांधी 6 फरवरी को दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना -आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वें से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए शाम 5:00 बजे संसदीय क्षेत्र पहुंचेगी।श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की सांसद मेनका गांधी 7 व 8 फरवरी को जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 8 फरवरी को ही 2:30 बजे सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 7 फरवरी व 8 फरवरी को प्रातः 7:30 बजे से 9:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण करेंगी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal