असम के जोरहाट जिले के एक बाजार में भीषण आग लगने से 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जोरहाट शहर के मध्य में स्थित चौक बाजार में बृहस्पतिवार देर शाम लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और दमकल कर्मी अब भी आग बुझाने का काम कर रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि आग की लपटों पर काबू पाने के लिए 25 से अधिक दमकल गाड़ियों को बाजार में भेजा गया था, जिसे लेकर संदेह है कि यह आग एक दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घर जा चुके थे।
उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा है उनमें ज्यादातर किराना सामान और कपड़े बिकते हैं।
अधिकारी ने कहा कि राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जोगेन मोहन मौके पर पहुंच गए हैं और नुकसान का आकलन किया जाएगा।
दो महीने में जोरहाट में इस तरह की यह दूसरी घटना है। दिसंबर में मारवाड़ी पट्टी इलाके में कई दुकानों में भीषण आग लग गई थी।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal