कम दाम में आईफोन खरीदने का सपना अब सच हो सकता है! कैशिफाई होली सेल में महंगे iPhone मॉडल सस्ते दाम में मिल रहे हैं। 80 हजार कीमत में लॉन्च हुआ iPhone 13 भी इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। रीकॉमर्स पोर्टल पर होली सेल 6 मार्च तक चलेगी। इस दौरान कैशिफाई चुनिंदा बैंक कार्ड और यूपीआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त कैशबैक भी दे रहा है। सेल में प्री-यूज्ड iPhone 12, iPhone 11 और iPhone XR भी डिस्काउंट रेट के साथ लिस्टेड हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं कौन सा मॉडल कितने में मिल रहा है…
80 हजार में लॉन्च हुआ था आईफोन 13
प्री-ओन्ड iPhone 13 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट कैशिफाई पर चल रही होली सेल के दौरान 49,099 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। रिफर्बिश्ड हैंडसेट चार वेरिएंट- ओपन बॉक्स, सुपर्ब, गुड और फेयर में आते हैं। आईफोन 13 के फेयर और सुपर्ब वेरिएंट की कीमत क्रमश: 46,699 रुपये और 51,699 रुपये है। इनके बैक और डिस्प्ले पर मामूली स्क्रैच होंगे। आईफेन 13 ने भारत में 2021 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। आईफोन 13 में ऐप्पल का A15 बायोनिक चिपसेट और 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है।
खरीदारों के लिए 3,000 रुपये तक कैशबैक
इसके अलावा, कैशिफाई यूपीआई लेनदेन का उपयोग करके डिवाइस खरीदने वाले खरीदारों के लिए 3,000 रुपये तक कैशबैक की पेशकश कर रहा है। इसके अलावा, विभिन्न डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए की गई खरीदारी पर 2,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
ये पुराने मॉडल भी बेहद सस्ते
कैशिफाई होली सेल के दौरान रिफर्बिश्ड पुराने ऐप्पल हैंडसेट भी डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध हैं। 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ iPhone 11 सेल में 27,699 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्टेड है। इसी तरह, 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ iPhone 12 सेल में 36,699 रुपये में उपलब्ध है।
होली सेल में, iPhone 8 (ओरिजनल लॉन्च प्राइस 64,000 रुपये) मात्र 13,299 रुपये में लिस्टेड है। iPhone XR (ओरिजनल लॉन्च प्राइस 76,900 रुपये) होली सेल में 20,499 रुपये में उपलब्ध है।