Friday , November 29 2024

शाकिब वनडे में 6000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे ऑलराउंडर बने

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनड मैच में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने इतिहास रच दिया। शाकिब अल हसन 300 वनडे विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने चटगांव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रेहान अहमद का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

इसके अलावा शाकिब वनडे में 6000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी ने किया था। डेनियल विटोरी और जयसूर्या के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले शाकिब बाएं हाथ के तीसरे स्पिनर बने हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ ली थी पहली विकेट

बात दें कि शाकिब ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐल्टन चिगुम्बुरा के रूप में अपनी पहली वनडे विकेट हासिल की थी। वनडे में शाकिब के 100वें शिकार एशिया कप के दौरान 2010 में असद शफीक बने थे। 2015 में हाशिम अमला को आउट कर उन्होंने अपना 200वां विकेट हासिल किया था। शाकिब 2021 में 270वां विकेट चटकाते ही मशरफे मुर्तजा (269) को पछाड़कर बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए थे।

वनडे में ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज

गौरतलब हो कि वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: 231 और 128 विकेट के साथ बांग्लादेश के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। शाकिब वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में छठे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (534), अफरीदी (395), अनिल कुंबले (337), जयसूर्या (323) और डेनियल विटोरी (305) हैं।

शाकिब के नाम यह आनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि पिछले साल भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान शाकिब घर में 3,000 रन और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑलराउंडर बने थे। जयसूर्या इस रिकॉर्ड के मामले में शाकिब से बहुत पीछे छूट गए हैं। जयसूर्या ने घरेलू पिच पर वनडे में 3880 रन बनाए थे और 119 विकेट भी चटकाए थे। फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं।