Thursday , November 14 2024

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 23 मार्च तक बारिश-बर्फबारी की आशंका

उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 23 मार्च तक बारिश-बर्फबारी की आशंका है। 20 मार्च को ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में रविवार को भी बारिश और बर्फबारी हुई। मसूरी समेत कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम समेत मुखबा, धराली, हर्षिल, झाला, डोडीताल के साथ यमुनोत्री धाम, खरसाली, कालिंदी पर्वत, फतेहपर्वत, बौख टिब्बा आदि ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्की बर्फबारी जारी है। जिले में पिछले चार दिनों से मौसम खराब है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है। तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। रविवार को यमकेश्वर में 55.5, लोहाघाट में 20.5,द्वाराहाट में 15, शामा में 20, पौड़ी में 12, लैंसडौन में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। उधर, दून में तापमान 27.9, नई टिहरी में 16.2 जबकि मसूरी व मुक्तेश्वर में 10.2 डिग्री दर्ज किया गया।