Tuesday , November 26 2024

आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला आज, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा खेल

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला आज यानी 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों टीमों का इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने ओपनिंग मैच में गुजरात जायटंस के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स और सीएसके टीम के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस मैच को कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है?

कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

कब खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का छठा मैच? आईपीएल 2023 का छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 3 अप्रैल यानी सोमवार को खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का पांचवां मैच कहां खेला जाएगा? चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम मैदान पर खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का छठा मैच कितने बजे शुरू होगा? चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का छठा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के छठा मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा? चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के छठा मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के छठा मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं? चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का छठा मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं।