Tuesday , November 26 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सारंगपुर में हनुमान जी की 54 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज अंतिम दिन है। अंतिम दिन भी विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित हुई है। बता दें कि विपक्षी दल अदाणी ग्रुप के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण हनुमान जयंती के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह सारंगपुर में हैं। शाह ने बोटाड में हनुमान जी की 54 फीट प्रतिमा का अनावरण किया है। संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन आज लोकसभा अध्यक्ष द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘शाम की चाय’ बैठक में कांग्रेस सहित 13 राजनीतिक दल शामिल नहीं होंगे: सूत्र विपक्षी दल आज निकालेंगे मार्च विपक्षी दल संसद के अंदर और बाहर सरकार को घेरने की तैयारी में है। सभी विपक्षी दल आज संसद भवन से विजय चौक तक मार्च करेंगे। इजाजत मिलने पर कांस्टीट्यूशन क्लब तक मार्च किया जाएगा। इसके बाद विपक्षी नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।