Thursday , November 28 2024

अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई घटना

(प्रयागराज)गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में अतीक और अशरफ को मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लाया गया था, वहां अचानक अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी जिसमें दोनों के गर्दन में गोली लगी जिससे दोनों की मौत हो गई है। पुलिस हिरासत में अतीक अशरफ की हत्या

उत्तर प्रदेश में 40 वर्षों से खौफ का पर्याय बने अतीक अहमद का आज अज्ञात लोगों ने प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हत्या कर दी। हत्या के वक्त अतीक और भाई अशरफ मेडिकल के लिए पुलिस हिरासत में जा रहे थे। मृत शरीर के पास मिला पिस्टल पुलिस सूटर की तलाश में जुटी। जैसा कि सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफियाओं को हम मिट्टी में मिला देंगे। आज से 2 दिन पूर्व उसके पुत्र की मुठभेड़ में हत्या हुई थी। आज अतीक भाई के साथ मिट्टी में मिला दिया गया।उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की शक्ति से लगता है कि किसी भी प्रकार का माफिया उत्तर प्रदेश में नहीं रह पाएगा। माफियाओं को उत्तर प्रदेश छोड़ कर जाना होगा माफिया या प्रदेश छोड़ेंगे या फिर मारे जाएंगे।

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। अतीक और उसके भाई को किसने गोली मारी है, ये बात अभी साफ नहीं हुई है। इस गोलीबारी में अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत हो गई है। इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था।

बताया जाता है कि अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराने ले गई थी जहां कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावर नारे लगा रहे थे और जो गोली उनको लगी हो पाकिस्तानी हैं दोनों की मौत हो गई है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को हत्यारों का भी कुछ सुराग लग गया है, पुलिस ने उनमें से 3 हत्यारों को दबोच लिया है लेकिन किसी पुलिस अधिकारी ने अभी घटना के बारे में कुछ भी अधिकृत बयान नहीं दिया है।

पुलिस हिरासत में अतीक अशरफ की हत्या