Wednesday , November 13 2024

लौकी की सूखी सब्जी बनाने का तरीका यहां जानिए-

हेल्थ के लिए लौकी काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। गर्मी के मौसम में इसके फायदे डबल हो जाते हैं, इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिए इसे गर्मियों में खाने की सलाह दी जाती है। लौकी विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और जिंक से भरपूर होती है। पेट की समस्याओं के लिए भी लौकी फायदेमंद होती है। हालांकि, बच्चे और कुछ बड़े इसे खाना पसंद नहीं करते हैं। इसे बनाने का हर किसी का अलग तरीका है। यहां हम बता रहे हैं लौकी से सूखी सब्जी बनाने का तरीका। इस रेसिपी से बनी लौकी की  सब्जी बच्चे और बड़ों को खूब पसंद आएगी। लौकी की सूखी सब्जी बनाने के लिए चाहिए लौकी घी राई नमक काली मिर्च पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर हल्दी पाउडर अमचूर पाउडर साबुत लाल मिर्च हरा धनिया कैसे बनाएं इसे बनाने के लिए लौकी को सबसे पहले धो लें। फिर इसे छील कर इसके छोटे-छोटे टुकड़े करें। अब कुकर में घी गर्म करें और फिर इसमें साबुत लाल मिर्च और राई डालें। इसमें अमचूर पाउडर डालकर सभी मसाले डालें और फिर कटी हुई लौकी को डालें। कुकर का ढक्कन लगाएं और फिर 2 से 3 सिटी के बाद आंच बंद करें। कुकर ठंडा हो जाए तो ढक्कन हटाएं। अब लौकी ने पानी छोड़ा होगा तो आंच पर इसे कुछ देर लिए रखें और पानी सूखने दें। फिर इसमें अमचूर पाउडर डालें। अंत में हरा धनिया डालें और इसे सर्व करें।