Wednesday , November 27 2024

कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के 36वें मैच में 21 रन से हराया

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बुधवार को आईपीएल 2023 के 36वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पटखनी देकर इतिहास रच दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स पहली ऐसी टीम बन गई है बता दें कि बुधवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन बना सकी। केकेआर का एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर विजयी पथ की शुरुआत 2016 से हुई थी। 2016 में केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से मात दी थी। इसके बाद 2017 में केकेआर ने आरसीबी को 6 विकेट से पटखनी दी। 2018 में कोलकाता ने 6 विकेट से मुकाबला जीता। 2019 में केकेआर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद 2023 यानी बुधवार को केकेआर ने 21 रन से मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में आरसीबी को भले ही शिकस्‍त मिली हो, लेकिन उसके स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के लिए भी एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम लकी साबित हुआ। कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्‍होंने एक मैदान पर 3000 या ज्‍यादा टी20 रन बनाए हैं। कोहली ने केकेआर के खिलाफ 37 गेंदों में 6 चौके की मदद से 54 रन बनाए थे। कोहली ने एक चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर 3000 या ज्‍यादा टी20 रन का आंकड़ा पार किया। बता दें कि केकेआर की यह आईपीएल 2023 में 8 मैचों में पांचवीं जीत रही और वो अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर जमी हुई है। वहीं आरसीबी की यह 8 मैचों में चौथी शिकस्‍त रही और वो आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर है।