युवती ने अपने पति पर शादी से पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया..
युवती ने अपने पति पर शादी से पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शादी के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उस पर गर्भपात करने का दबाव बनाया जाने लगा। पुलिस ने आरोपित रोहन उसके पिता और माता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक युवती ने अपने पति पर शादी से पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब शादी हो गई तो आरोपित के माता पिता ने दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित किया।
वहीं, शादी के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उस पर गर्भपात करने का दबाव बनाया जाने लगा। युवती की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटेलनगर कोतवाली में दी तहरीर में युवती ने बताया कि घटना मार्च 2021 से नवंबर 2022 के बीच की है। युवती ने बताया कि शादी से पहले वह सैलून पर काम करती थी। सैलून के सामने एक स्टोर के मालिक का बेटा रोहन निवासी हाथीबड़कला उससे संपर्क करने की कोशिश करने लगा।