Friday , November 15 2024

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद पूरा देश दहल गया, बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की..

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भयानक हादसा हो गया। कम से कम 238 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह हादसा शुक्रवार की शाम को हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस के 6-7 डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर पता चलता है कि यह घटना कितने भयानक तरीके से हुई। ट्रेन हादसे के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। सेलिब्रिटीज ने जताया दुख परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट किया, मैं ओडिशा में भयानक दुर्घटना की चपेट में आए सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। परिवारों, दोस्तों और प्रियजनों के लिए जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है। भगवान सब पर कृपा करे।’ अक्षय कुमार ने लिखा, ‘ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के दृश्य देखकर दिल दहल जाता है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना। इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।’ विवेक अग्निहोत्री लिखते हैं, ‘दुखद और बेहद शर्मनाक। एक ही वक्त में 3 ट्रेनें कैसे शामिल हो सकती हैं? कौन जवाबदेह है? सभी परिवारों के लिए प्रार्थना। शांति।’ सलमान खान ने कहा, ‘दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायलों के परिवारों को शक्ति प्रदान करें।’ करीना कपूर ने हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है। सोनू सूद ने एक फोटो शेटर कर टूटे हुए दिल का इमोजी बनाया। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘दिल तोड़ने वाला है।’ कैसे हुआ हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से चेन्नई के लिए निकली थी। बालासोर के बहानगर में बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी टकरा गई। इस घटना में सबसे ज्यादा कोरोमंडल एक्सप्रेस को नुकसान हुआ है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और अप लाइन पर गिर गए थे। जिसके बाद पटरी से उतरे ये डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे  भी पलट गए।