Tuesday , November 26 2024

ओप्पो A78 5G अमेजन की 5G रिवोल्यूशन सेल में बेहद सस्ते दाम में मिल रहा, जानें कीमत ..

बेस्ट ऑफर में 5G फोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन की 5G रिवोल्यूशन सेल में आपके लिए बंपर डील है। इस धमाकेदार डील में आप Oppo A78 5G स्मार्टफोन को इसके MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 21,999 रुपये है, लेकिन अमेजन की डील में आप इस फोन को 14 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1899 रुपये तक और किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन को 17,500 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अमाउंट फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। यह जबर्दस्त ऑफर 25 जून तक है। ओप्पो का यह फोन कई तगड़े फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल। ओप्पो A78 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन फोन में 6.56 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स तक का है। इस फोन में आपको 8जीबी की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक ब्लैक ऐंड वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5 (802.11ac), 802.11a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओप्पो का यह फोन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।