Wednesday , November 27 2024

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक आम निवेशकों के लिए खुलेगा

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ बुधवार को आम जनता के लिए खुल गया है। सेन्को गोल्ड के बाद इस महीने खुलने वाले ये दूसरा आईपीओ है। इस आईपीओ का साइज करीब 500 करोड़ रुपये रहने वाला है। ये आईपीओ 14 जुलाई तक पब्लिक के लिए खुला रहेगा।

1. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO -प्राइस बैंड और लॉट साइज

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 12 जुलाई- से 14 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 23-25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 600 शेयरों का है। एक निवेशक को आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। एक निवेशक अधिकतम 13 लॉट्स के लिए आवेदन कर सकता है। बैंक ने इश्यू का 75 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा एचएनआई के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

2. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा IPO लाने का उद्देश्य

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ से मिलने वाले पैसे का उपयोग भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं के पूरा करने के लिए अपने टियर-1 पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

3. बैंक का कारोबार

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का लोन पोर्टफोलियो वित्त वर्ष 19 से लेकर वित्त वर्ष 23 तक स्मॉल फाइनेंस बैंकों में ग्रोथ के मामले में तीसरे नंबर पर था। मौजूदा समय में बैंक का लोन पोर्टफोलियो 6000 करोड़ रुपये से अधिक का है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने जनवरी 2017 में स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में अपना कारोबार शुरू किया था। वर्तमान में बैंक की 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 830 बैंकिंग आउटलेट्स हैं और इसमें करीब 15,424 कर्मचारी काम करते हैं। वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक को 404.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इस दौरान बैंक की ब्याज से आय 1529 करोड़ रुपये रही थी।