Thursday , November 28 2024

चुनाव से पहले घिनौनी राजनीति हो रही – मायावती

फर्क इंडिया

लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर बाकि के राजनीतिक दलों की तरह बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी जुट गई है। साथ ही मायावती, ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों पर भी निशाना साध रही है। इस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर मायावती ने ट्वीट कर निशाना साधा है।

अपने ट्वीट के जरिए मायावती ने कहा कि स्वामी प्रसाद का यह विशुद्ध राजनीतिक बयान है। मौर्य लम्बे समय तक बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हैं। तब उन्होंने इस बारे में ऐसा दबाव क्यों नहीं बनाया? चुनाव के समय धार्मिक विवाद पैदा करना घिनौनी राजनीति हो रही है।

आगे उन्होंने ये भी कहा कि उनकी और सपा की घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है?. बौद्ध,मुस्लिम समाज इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।

 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी और देश में अन्य मंदिरों को लेकर एक बयान दिया था. और उनके इसी बयान के बाद मायावती हमलावर दिखाई दे रही हैं।