फर्क इंडिया
लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर बाकि के राजनीतिक दलों की तरह बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी जुट गई है। साथ ही मायावती, ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों पर भी निशाना साध रही है। इस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर मायावती ने ट्वीट कर निशाना साधा है।

अपने ट्वीट के जरिए मायावती ने कहा कि स्वामी प्रसाद का यह विशुद्ध राजनीतिक बयान है। मौर्य लम्बे समय तक बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हैं। तब उन्होंने इस बारे में ऐसा दबाव क्यों नहीं बनाया? चुनाव के समय धार्मिक विवाद पैदा करना घिनौनी राजनीति हो रही है।
आगे उन्होंने ये भी कहा कि उनकी और सपा की घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है?. बौद्ध,मुस्लिम समाज इनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं।
लखनऊ
➡️बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट
➡️स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर मायावती का ट्वीट
➡️स्वामी प्रसाद का यह विशुद्ध राजनीतिक बयान-माया
➡️मौर्या लम्बे समय तक बीजेपी सरकार में मंत्री रहे-माया
➡️तब उन्होंने इस बारे में ऐसा दबाव क्यों नहीं बनाया?-माया
➡️'चुनाव के… pic.twitter.com/jsTZx0QZ8D
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 30, 2023
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी और देश में अन्य मंदिरों को लेकर एक बयान दिया था. और उनके इसी बयान के बाद मायावती हमलावर दिखाई दे रही हैं।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal