फर्क इंडिया
डेस्क. भारी हंगामे के साथ शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। आज लोकसभा में दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा होनी थी। लेकिन विपक्षी दल के सांसदों ने संसद की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा करना प्रारंभ कर दिया। जिसके चलते लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है।

गौरतलब है कि दिल्ली सर्विस बिल को लेकर मोदी सरकार बेहद गंभीर नजर आ रही है। इसको लेकर भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। आज लोकसभा में इस बिल को लेकर चर्चा होनी है।
इस चर्चा में बीजेपी के सभी सांसद मौजूद रहेंगे. विपक्षी दल के सांसदों ने इस बिल पर चर्चा को लेकर लोकसभा स्पीकर से पर्याप्त समय मांगा था। जिस पर उन्होंने हामी भर दी थी। लेकिन इसके बावजूद विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया।
वहीं, आज I.N.D.I.A गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेगा। मुलाकात के दौरान सभी विपक्षी दल के नेता राष्ट्रपति के समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal