
लखनऊ। सपा के बागी नेताओं की शुक्रवार को बैठक होगी। इसमें सितंबर में होने वाले युवा सम्मेलन की रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष डा. ऋचा सिंह मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव, सपा के विधान सभा प्रत्याशी रहे पीडी तिवारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से बगावत कर दी। कुछ दिन बाद इन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। दूसरी तरफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष डा. ऋचा सिंह को भी पार्टी ने निकाल दिया है। डा. ऋचा सिंह ने अभद्रता करने और गलत तरीके से सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने के आरोप में सपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब ये सभी नेता एक साथ आ गए हैं। इनकी शुक्रवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित होटल में बैठक होगी। इसमें सितंबर में होने वाले युवा सम्मेलन की रणनीति बनाई जाएगी। प्रदीप तिवारी का दावा है कि इस सम्मेलन में सपा से नाराज चल रहे तमाम नेता भी हिस्सा लेंगे।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal