फर्क इंडिया
डेस्क. ISRO वैज्ञानिकों को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 3 बड़ी घोषणाएं की. पीएम ने कहा कि “जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा, उस स्थान को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा”. वहीं पीएम ने यह भी घोषणा किया कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को अब ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।

साथ ही पीएम ने यह भी घोषणा किया कि चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वह प्वाइंट अब ‘तिरंगा प्वाइंट’ कहलाएगा। पीएम ने कहा ये तिरंगा प्वाइंट भारत के हर प्रयास की प्रेरणा बनेगा, ये तिरंगा प्वाइंट हमें सीख देगा कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती।
वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक भी हुए. डबडवाई आंखों से पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं, ऐसे मौके बहुत कम आते हैं…व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो बेसब्री हावी हो जाती हैं और इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है…मैं दक्षिण अफ्रीका में था, लेकिन मेरा मन पूरी तरह से आपके साथ ही लगा हुआ था. इस दौरान पीएम भावुक भी हुए. पीएम मोदी ने भावुक होकर वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि मैं जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था और आपको सलाम करना चाहता था…आपके प्रयासों को सलाम.
पीएम ने कहा कि मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वो दिन, वो एक-एक सेकंड बार-बार घूम रहा है. आप सभी ने देश का नाम रौशन किया है। पीएम ने कहा कि हमने वो किया जो पहले किसी ने नहीं किया, हम चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले देश हैं। आज तक यह कोई भी देश नहीं कर पाया. यह नया भारत है. अपने सपनों को पूरा करना जानता है।
Fark India | National Hindi Magazine Hindi Magazine and Information Portal